Description
कथा की इन दोनों कड़ियों के जुड़ते जुड़ते हम जीवन और मृत्यु की उन आधारभूत सच्चाइयों के रूबरू होते हैं जिनके बारे में हमने पहले कभी कल्पना भी नहीं की थी। जहां जहां इस पार के अनूठे सत्यों का सामना उस पार के रहस्यमय और गहरे सत्यों से होता है वहां वहां यह कथा चमत्कारी और दिव्य होती जाती है। कथा आपको जीवन की उन गहराइयों के सामने ला खड़ा करती है जहां आप अविश्वसनीय रूप से चमत्कृत हो जाते हैं। पठनीय और संग्रहणीय पुस्तक है। एक बार पढ़ने के बाद यह कहानी आपके मन में लंबे समय तक घूमती रहेगी।



