Description
प्रस्तुत कृति का विषय डॉ. अम्बेडकर का चवदार तालाब आन्दोलन हैं। इस नाट्य कृति को आपने बड़ी ही शिद्दत के साथ लिखा हैं । कुल 22 अंको में इस कृति को विभाजित किया गया है। हम नाट्य कृति के प्रमुख पात्रों में डा0 भीमराव अम्बडेकर के अलावा चवदार तालाब अन्दोलन से जुड़े सभी ऐतिहासिक महापुरूष प्रमुख हैं। शम्भा जी गायकवाड, सुरबा टिपणीस, शिवराम जाघव, रामचन्द्र मोरे, बापू राव जोशी, पाण्डु रघुनाथ घारप, नरहरी दामोदर वैद्य, गणपत भिकुगॉधी, अन्नत राव देशपांडे, बालकराम, पी.एन. भोज, जैसे 42 पात्र हैं।





