Description
एक जनवरी सन् उन्नीस सौ तिरपन को इलाहाबाद की पावन धरती पर मेरा जन्म हुआ। सम्पूर्ण शिक्षा ग्रहण करने के उपरान्त वर्ष 1974 मे पी सी एस की लिखित परीक्षा भी पास कर ली थी परन्तु विधाता को कुछ और ही मंजूर था अत: शिक्षा के क्षेत्र में कैरियर बनाने का प्रयत्न सार्थक रहा। वर्ष 1977
में अपने कैरियर का प्रारम्भ चिल्ड्रेन कालेज आजमगढ़ से किया। वर्ष 1978 से 1981 तक भदोही गर्ल्स इण्टर कालेज, वाराणसी में कार्यवाहक प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत रहे। वर्ष
1981 में एक टी एल स्कूल (आटो ट्रैक्टर्स लिमिटेड ) प्रतापगढ़ में संस्थापक प्रधानाचार्य के रूप में जनपद प्रतापगढ़ आ गई। और 1985 तक वहां शिक्षा का प्रचार प्रसार
का कार्य किया। परन्तु 1985 में फैक्ट्री की डांवाडोल स्थिति देखकर मैंने जनपद प्रतापगढ़ में स्वयं के एन्जिल्स स्कूल की स्थापना की जिसने समय गति के साथ सोपान दर सोपान एन्जिल्स इण्टर कालेज, विज्ञान वर्ग, कला वर्ग, अंग्रेजी तथा हिन्दी माध्यम से कीर्तिमान स्थापित किया और जनपद प्रतापगढ़ को शिक्षा का नया आयाम दिया और आगे चलकर जनपद प्रतापगढ़ में न्यू एन्जिल्स सी से स्कूल के नाम से सी बी एस ई बोर्ड से मान्यता प्राप्त पहले कालेज की स्थापना स्थापना की।
जनपद प्रतापगढ़ में वर्ष 1981 से अब तक शिक्षा के क्षेत्र में मेरे अपूर्णीय योगदान को देखते हुए 16/01/2024 को माननीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जी के कर कमलों द्वारा, विज्ञान भवन लखनऊ में मुझे सम्मानित भी किया गया।





