Description
लगभग एक हजार साल से हिन्दी भाषा और साहित्य से जुड़ी उत्कृष्ट ग़ज़लों का ऐतिहासिक क्रम में संकलन पहली बार प्रकाशित हुआ है। इसमें हिन्दी ग़ज़ल के जनक अमीर खुसरो की ग़ज़लों से लेकर 23 वर्षीय युवा ग़ज़लकार तक की ग़ज़लें जन्म तिथि के अनुसार संकलित की गई हैं। इससे हिन्दी ग़ज़ल के सृजनात्मक विकास का अध्ययन करने में ग़ज़ल प्रेमियों, अध्येताओं, शोधकर्ताओं और साहित्यकारों को बहुत सहायता मिलेगी। यह पुस्तक प्रत्येक विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के लिए अनिवार्य पुस्तक होगी।