Description
पुस्तक परिचय है चाँद तेरा चेहरा गीत संग्रह दिल की गहराईयों को छूने वाला है। एक-एक गीत को बड़े ही मधुर अन्दाज से लिखा गया है। सभी गीत पुराने फिल्मी गीतों पर आधारित हैं। किसी भी गीत का पुराने गीत पर आधारित होना ठीक उसी तरह है जैसे कि रागों के आधार पर गीत सृजन। संगीत के वही सात सुर हैं और इन्हीं में सारे विश्व का संगीत समाया है।शब्दों को नये कलात्मक अन्दाज में लिखना उतना साधारण नहीं है जैसा कि हम गीत को संगीत के साथ सुनते हैं। चन्द अल्फ़ाज़ों की जुस्तजू भी गीतकार के लिये तपस्या बन जाती है। गीतकार गीत में नये शब्द जोड़ नयी कृति को जन्म देता है वहीं दूसरी और संगीतकार, गायक-गायिका मिलकर गीत को बिल्कुल नया स्वरूप प्रदान कर देते हैं। इस संग्रह में मैंने अपने पाठकों के दृष्टिकोण को ध्यान में उस गीत का संकेत (Base) इंगित करने का प्रयास किया है। मेरे इन्हीं गीतों पर फिल्म जगत में कार्य चल रहा है. साज़ सरगम स्टूडियो पुणे महाराष्ट्र द्वारा इन्हें नया रूप प्रदान किया जा रहा है. इसके लिये मैं संगीतकार चन्द्र मोहन का आभार व्यक्त करता हूँ।
कैलाश चन्द्र यादव
गीतकार
काशीपुर जिला ऊधमसिंहनगर
उत्तराखण्ड





