राष्ट्रीय पुस्तक मेला | विश्व पुस्तक मेला – नई दिल्ली
रायपुर पुस्तक मेला – 1 (04-21 जनवरी २०२4)
अहमदाबाद पुस्तक मेला – 1 (0६-12 जनवरी २०२4)
बस्ती पुस्तक मेला (07-13 जनवरी २०२4)
कोलकाता पुस्तक मेला – 1 (18-31 जनवरी २०२4)
रायपुर पुस्तक मेला – 2 (25-31 जनवरी २०२4)
संभलपुर पुस्तक मेला (21-30 जनवरी २०२4)
विश्व पुस्तक मेला, नई दिल्ली (10-18 फरवरी 2024)
लखनऊ पुस्तक मेला (मार्च २०२४)
आप किसी अन्य प्रकाशन से प्रकाशित पुस्तक का डिस्ट्रीब्यूशन भी करवा सकते हैं
जी हाँ, आप किसी अन्य प्रकाशन से प्रकाशित पुस्तक का डिस्ट्रीब्यूशन भी करवा सकते हैं।
जी हाँ, डिस्ट्रीब्यूशन फीस के आलावा हर पुस्तक मेले के लिए आपको किताब की २ से 5 प्रतियाँ निःशुल्क देनी होगी।
नहीं, डिस्ट्रीब्यूशन फीस के आलावा आपको कोई भुगतान नहीं करना है, आपके द्वारा भेजी गयी किताबें हमें प्राप्त होने के बाद, अंजुमन प्रकाशन द्वारा किताबें स्वयं वितरक को भेजी जायेगी व आपको अलग से कोरियर/शिपिंग खर्च नहीं देना है।
आप “ऑनलाइन पेमेंट करें” बटन पर क्लिक करके वेबसाइट पर एकाउंट बनाते हुए डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग अथवा UPI द्वारा भुगतान कर सकते हैं।
हम पुस्तक मेलों में किताबें कई वितरकों के माध्यम से भेजते हैं, हमारे वितरक जिस पुस्तक मेले में सम्मिलित होंगे किताबें केवल उसी पुस्तक मेले में रखी जा सकेगी इसलिए इसकी जानकारी पहले से दे पाना संभव नहीं है।
पुस्तक मेला शुरू होने के 1-२ दिन पूर्व आपको ईमेल द्वारा प्रमोशनल पोस्टर प्राप्त हो जायेगा।
पुस्तक मेला शुरू होने के बाद, 1 से ३ दिन में आपको ईमेल द्वारा फोटो और स्टाल नंबर की जानकारी भेज दी जायेगी।
नहीं, प्रतियाँ आपके द्वारा निःशुल्क दी गयी हैं और किताब बिकने पर आपको कोई धनराशी नहीं दी जायेगी।
हम पुस्तक मेलों में किताबें वितरकों के माध्यम से भेजते हैं, हमारे वितरक जिस पुस्तक मेले में सम्मिलित होंगे किताबें केवल उसी पुस्तक मेले में रखी जा सकेगी।
नहीं, आपके द्वारा दी गयी किताब हम वितरकों को भेज देते हैं, वितरक हमें किताब वापस नहीं करते हैं इसलिए जो प्रतियाँ नहीं बिकी होंगी वो आपको वापस नहीं की जा सकती है।
पुस्तक मेले में डिस्ट्रीब्यूशन करने का एकमात्र उद्देश्य प्रचार प्रसार और मार्केटिंग है, इससे लेखक को कोई कमाई नहीं होगी।
पुस्तक मेला मात्र 7 से १० दिनों का होता है इसलिए मेला शुरू होने के बाद किताबें फिर से नहीं भेजी जा सकती क्योंकि वितरक को कोरियर समय से नहीं मिल सकेगा।
आपके द्वारा यह बुक फेयर डिस्ट्रीब्यूशन, मार्केटिंग और प्रमोशन के लिए ही करवाया जा रहा है, आप प्रमोशनल पोस्टर और फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं, साथ ही ऑथर ब्रांडिंग के यूज़ कर सकते हैं।
यह मार्केटिंग और प्रमोशन का हिस्सा है इसलिए इसमें प्रकाशक को आपत्ति नहीं होती है।